Wednesday, March 18, 2015

डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' के ट्रेलर लॉन्च में कुछ यूं नजर आए सुशांत


मुंबई. सोमवार को अपकमिंग फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' के दूसरे ट्रेलर की लॉन्चिंग के दौरान सुशांत सिंह राजपूत इस फिल्म के किरदार के लुक में दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने फिल्म में अपने किरदार की तरह ही धोती-कुर्ता, जैकेट और उसके ऊपर कोट पहना हुआ था।इतना ही नहीं, इवेंट के दौरान वे फिल्म में दिखाई गई एक विंटेज कर पर भी सवार नजर आए। उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी भी मौजूद थे।
बंगाली एक्ट्रेस स्वस्तिका मुखर्जी, दिव्या मेनन, आनंद तिवारी और म्यांग चांग ने भी फिल्म में अहम रोल निभाए हैं। 1932-1970 के बीच पॉपुलर हुए काल्पनिक डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी के जीवन पर आधारित यह फिल्म इसी साल 3 अप्रैल को रिलीज होगी।

TV के चाइल्ड आर्टिस्ट, जो एडल्ट रोल में भी हैं पॉपुलर

मुंबई: टेलीविजन में ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। करियर के शुरुआती दिनों में इन टैलेंटेड बच्चों ने, स्मॉल स्क्रीन पर नटखट रोल प्ले कर ऑडियंस का दिल जीता। वहीं, टीन एज में भी इन स्टार्स ने पर्दे पर दमदार किरदार निभाया।
Dainikbhaskar.com आपको रूबरू करवाने जा रहा है कुछ ऐसे ही टैलेंटेड स्टार्स से, जिन्होंने बचपन और टीन एज, दोनों में शानदार रोल प्ले कर ऑडियंस को इम्प्रेस किया।
अविका गौर
'बालिका वधू' में आनंदी के बचपन का किरदार निभाकर अविका गौर ने सुर्खियां बटोरी। साल 2008-2010 तक शो में उन्होंने महत्वपूर्ण रोल अदा कर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। इन दिनों अविका कलर्स टीवी के शो 'ससुराल सिमर का' में रोली का किरदार निभा रही हैं।