Wednesday, March 18, 2015

TV के चाइल्ड आर्टिस्ट, जो एडल्ट रोल में भी हैं पॉपुलर

मुंबई: टेलीविजन में ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। करियर के शुरुआती दिनों में इन टैलेंटेड बच्चों ने, स्मॉल स्क्रीन पर नटखट रोल प्ले कर ऑडियंस का दिल जीता। वहीं, टीन एज में भी इन स्टार्स ने पर्दे पर दमदार किरदार निभाया।
Dainikbhaskar.com आपको रूबरू करवाने जा रहा है कुछ ऐसे ही टैलेंटेड स्टार्स से, जिन्होंने बचपन और टीन एज, दोनों में शानदार रोल प्ले कर ऑडियंस को इम्प्रेस किया।
अविका गौर
'बालिका वधू' में आनंदी के बचपन का किरदार निभाकर अविका गौर ने सुर्खियां बटोरी। साल 2008-2010 तक शो में उन्होंने महत्वपूर्ण रोल अदा कर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। इन दिनों अविका कलर्स टीवी के शो 'ससुराल सिमर का' में रोली का किरदार निभा रही हैं।

No comments:

Post a Comment