Wednesday, March 18, 2015

डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' के ट्रेलर लॉन्च में कुछ यूं नजर आए सुशांत


मुंबई. सोमवार को अपकमिंग फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' के दूसरे ट्रेलर की लॉन्चिंग के दौरान सुशांत सिंह राजपूत इस फिल्म के किरदार के लुक में दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने फिल्म में अपने किरदार की तरह ही धोती-कुर्ता, जैकेट और उसके ऊपर कोट पहना हुआ था।इतना ही नहीं, इवेंट के दौरान वे फिल्म में दिखाई गई एक विंटेज कर पर भी सवार नजर आए। उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी भी मौजूद थे।
बंगाली एक्ट्रेस स्वस्तिका मुखर्जी, दिव्या मेनन, आनंद तिवारी और म्यांग चांग ने भी फिल्म में अहम रोल निभाए हैं। 1932-1970 के बीच पॉपुलर हुए काल्पनिक डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी के जीवन पर आधारित यह फिल्म इसी साल 3 अप्रैल को रिलीज होगी।

TV के चाइल्ड आर्टिस्ट, जो एडल्ट रोल में भी हैं पॉपुलर

मुंबई: टेलीविजन में ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। करियर के शुरुआती दिनों में इन टैलेंटेड बच्चों ने, स्मॉल स्क्रीन पर नटखट रोल प्ले कर ऑडियंस का दिल जीता। वहीं, टीन एज में भी इन स्टार्स ने पर्दे पर दमदार किरदार निभाया।
Dainikbhaskar.com आपको रूबरू करवाने जा रहा है कुछ ऐसे ही टैलेंटेड स्टार्स से, जिन्होंने बचपन और टीन एज, दोनों में शानदार रोल प्ले कर ऑडियंस को इम्प्रेस किया।
अविका गौर
'बालिका वधू' में आनंदी के बचपन का किरदार निभाकर अविका गौर ने सुर्खियां बटोरी। साल 2008-2010 तक शो में उन्होंने महत्वपूर्ण रोल अदा कर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। इन दिनों अविका कलर्स टीवी के शो 'ससुराल सिमर का' में रोली का किरदार निभा रही हैं।

Monday, April 28, 2014

जानिए, अच्छी सेहत के लिए सांप के सूप के साथ और क्या-क्या खाते हैं चीनी

इंटरनेशनल डेस्क। चीनी लोग खाने-पीने के मामले में बहुत चर्चित हैं। वे स्वादिष्ट नहीं बल्कि सेहतमंद खाने में  विश्वास करते है। शायद यही वजह है कि अच्छे स्वास्थ्य की खातिर पर वो दुर्लभ प्रजाति के जीवों को खाने में भी कोताही नहीं बरतते, लेकिन अब उनके लिए ऐसा करना आसान नहीं होगा। चीन में दुर्लभ प्रजाति के जीवों को खाने पर 10 साल तक की सज़ा का प्रावधान कर दिया गया है। 
 
पांडा, सुनहरा बंदर, एशियाई काला भालू और पेंगोलिन सहित करीब 420 प्रजाति के उन जीवों के खाने पर पाबंदी लगाई गई है, जिनकी तादाद घटती जा रही है। इनमें से कई जानवरों का अवैध शिकार कर उनके अंगों से दवाइयां बनाई जाती है। इन जानवरों की कमी का पर्यावरण पर भी बुरा असर पड़ रहा है।
 
सरकार के इस फैसले के बाद चीनी लोगों के खान-पान के तरीकों पर काफी हद तक पाबंदी लगने की उम्मीद है। हालांकि, चीन में कुत्ते और बिल्ली को मार कर खाना भी कानूनन अपराध है, लेकिन ताईपे में कई ऐसे रेस्टोरेंट हैं, जहां कुत्ते का मांस मिलता है। हालांकि, इस पाबंदी ने ये जानने की उत्सुकता बढ़ा दी है कि आखिर चीन के लोग खाते क्या-क्या हैं। 

LATEST TECH: नोकिया ने निकाला उंगली में पहना जाने वाला स्मार्टफोन

गैजेट डेस्क। लेटेस्ट गैजेट्स और नई तकनीक पूरी दुनिया में अपनी जगह बना रही है। सेल फोन और मोबाइल के बाद अब स्मार्टफोन, टैबलेट और वियरेबल गैजेट्स की तरफ लोग आकर्षित हो रहे हैं। पिछले साल जहां 3D प्रिंटर को नई तकनीक माना जा रहा था, वहीं आज 3D पेन ने लोकप्रियता हासिल कर ली है। 
 
हाल ही में नोकिया ने एक ऐसा स्मार्टफोन डिवाइस बनाया है, जिसे उंगलियों पर पहना जा सकता है। 15 अप्रैल को गूगलग्लास एक दिन के लिए सेल पर रखा गया था और कुछ घंटों के अंदर ही ये गैजेट आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। गूगल ग्लास, सैमसंग स्मार्टबैंड, सोनी स्मार्टरिंग और स्मार्टविग के बाद अब नोकिया की ये पहल 2014 के आने वाले महीनों में वियरेबल टेक की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शा रही है। 
 
Dainikbhaskar.com आपको बताने जा रहा है 5 ऐसी ही इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के बारे में। 

नहीं रहे रामायण के 'कुंभकरण', हाई बीपी बना मौत का कारण


इंदौर. सालों पहले रामायण में कुंभकरण की भूमिका निभाने वाले ख्यात टीवी कलाकार राकेश दीवाना की रविवार सुबह अस्पताल में मौत हो गई। उन्हें इंदौर के अरबिंदो हॉस्पिटल के मोहक सेंटर में मोटापा कम करने के लिए रोबोटिक बेरियाट्रिक सर्जरी के लिए सप्ताहभर पहले भर्ती किया गया था। सर्जरी सफल रही थी, लेकिन डिस्चार्ज होने से महज कुछ घंटे पहले ही उनकी हालत बिगड़ गई थी। उन्हें दो दिन से वेंटिलेटर पर रखा गया था। 
 
सुबह मौत की खबर मिलते ही परिवार सकते में आ गया। हालांकि विवाद से बचने के लिए प्रबंधन ने बिना पैसा लिए शव लौटा दिया। दीवाना की बेटी रिचा ने बताया कि हम अस्पताल प्रबंधन पर फिलहाल किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। रिश्तेदारों से चर्चा के बाद इस पर निर्णय लेंगे। राकेश की बेटी रिचा सहित तीन बच्चे हैं।
 
अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी। हाई बीपी के कारण उनके इलाज में भारी दिक्कतें आ रही थीं। दीवाना का वजन बहुत ज्यादा था। इस कारण स्लिप एप्निया और हाई बीपी की समस्या लगातार बढ़ रही थी। उनकी मौत के बाद परिजन उनका शव लेकर सुबह इंदौर से मुंबई के लिए रवाना हो गए।
 
हाई बीपी और ज्वाइंट पैन भी हो रहा था :
 
बताते हैं कि ऑपरेशन के बाद उन्हें लकवा हो गया था। साथ ही हाई बीपी और ज्वाइंट पैन भी हो रहा था। अस्पताल के सीनियर डॉक्टर लगातार उन पर निगाह रखे हुए था। उनका ऑपरेशन करने वाले डॉ. मोहित भंडारी ने बताया कि ऑपरेशन सफल था। हाई बीपी के कारण उनकी मौत हुई है।

लापतागंज में भी भूमिका निभाई :
 
राकेश दीवान का जन्म 31 दिसंबर 1969 में हथरास उत्तरप्रदेश में हुआ था। उनका बचपन से ही एक्टिंग की ओर रुझान रहा। उन्होंने बड़े पर्दे के साथ ही छोटे पर्दे पर ही कई अहम रोल निभाए। टीवी सीरीयल रामायण के बाद उन्हें कई सीरीयल मिले। हास्य सीरीयल लापतागंज में भी उनका अहम रोल था। इसके अलावा राउडी राठौर, वीर, या रब व डबल धमाल सहित अन्य फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
 
ये है सर्जरी :
 
इस सर्जरी में स्टॉमक  को काटकर साइज छोटा किया जाता है। जिससे इंसान को भूख

संजय दत्त का तीन साल का बेटा करेगा बॉलीवुड में एंट्री, देखें PICS

मुंबई. बॉलीवुड के मुन्नाभाई यानी संजय दत्त फिलहाल यरवडा जेल में सजा काट रहे हैं और इधर उनके बेटे के फिल्म डेब्यू की तैयारी हो चुकी है। जी हां, सही पढ़ा आपने संजू बाबा का तीन वर्षीय शाहरान ज़ल्द ही बॉलीवुड में एंट्री मारने वाला है। दरअसल, वे संजय दत्त की होम प्रोडक्शन की फिल्म 'हंसमुख पिघल गया' के एक गाने में नजर आएंगे। 
 
एक लीडिंग वेबसाइट के अनुसार, इस फिल्म में राजकपूर साहब पर फिल्माया गया गीत 'किसी की मुस्कुराहटों पर हो निसार...' दो बार डाला गया है और शाहरान को इसका हिस्सा बनाया गया है। सूत्र बताते हैं कि फिल्म में एक बार यह गीत इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे अरमान रल्हान और शाहरान पर फिल्माया जाएगा, जबकि दूसरी बार महानायकअमिताभ बच्चन इसमें खासतौर से नजर आएंगे।
 
 
कोरियोग्राफर अहमद खान की मानें तो इस गीत के लिए एक छोटे बच्चे की आवश्यकता थी और शाहरान ने इस कमी को पूरा किया। उनकी मां मान्यता दत्त बेटे के एक्टिंग डेब्यू से काफी खुश हैं। इस गीत में खासतौर से मुंबई के बदलते मिजाज पर प्रकाश डाला गया है। 
 
फिल्म में अमिताभ बच्चन एक अहम किरदार में हैं, जबकि सीन के मुताबिक़ जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और प्रियंका बोस स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगे। सेजल शाह के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी मुंबई के एक ऐसे दिन पर केन्द्रित है, जिसका तापमान अधिकतम होता है और हंसमुख अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए गर्मी से जूझता नजर आता है।

Sunday, April 27, 2014

सलमान के दोस्त ही नहीं, इन सेलेब्स पर भी लगे थे यौन शोषण के आरोप!

मुंबई. सलमान खान के करीबी बॉलीवुड अभिनेता और मॉडल इंद्र कुमार पर एक 22 साल की लड़की ने रेप का आरोप लगाया है । एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पहली नजर में मामला कास्टिंग काउच से जुड़ा बताया जा रहा है। 
 
सूत्रों के अनुसार, इंद्र ने उस लड़की को काम दिलाने का लालच दिया और शारीरिक संबंध बनाए। खुद लड़की ने भी dainikbhaskar.com को
 इस मामले के बारे में बताया है। हालांकि, लड़की की मेडिकल जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी।

 
मामला कास्टिंग काउच से जुड़ा हो या अन्य कोई बॉलीवुड में यौन शोषण के मामले कई बार सामने आ चुके हैं। कभी किसी अभिनेता पर फिल्मों में काम दिलाने के बहाने किसी एक्ट्रेस को हवस का शिकार बनाने के आरोप लगे, तो कभी घर की नौकरानी  सेलिब्रिटीज की मनमानी का शिकार हुईं। 
 
बी-टाउन की हिस्ट्री में ऐसे कई मामले शामिल हैं, जो उसका बुरा चेहरा सभी के सामने लाते हैं। शाइनी आहूजा से आदित्य पंचोली तक कई स्टार्स यौन शोषण जैसे मामलों में फंस चुके हैं।आइये, नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ मामलों पर, क्लिक करें आगे की स्लाइड्स...