Sunday, April 27, 2014

सलमान के दोस्त ही नहीं, इन सेलेब्स पर भी लगे थे यौन शोषण के आरोप!

मुंबई. सलमान खान के करीबी बॉलीवुड अभिनेता और मॉडल इंद्र कुमार पर एक 22 साल की लड़की ने रेप का आरोप लगाया है । एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पहली नजर में मामला कास्टिंग काउच से जुड़ा बताया जा रहा है। 
 
सूत्रों के अनुसार, इंद्र ने उस लड़की को काम दिलाने का लालच दिया और शारीरिक संबंध बनाए। खुद लड़की ने भी dainikbhaskar.com को
 इस मामले के बारे में बताया है। हालांकि, लड़की की मेडिकल जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी।

 
मामला कास्टिंग काउच से जुड़ा हो या अन्य कोई बॉलीवुड में यौन शोषण के मामले कई बार सामने आ चुके हैं। कभी किसी अभिनेता पर फिल्मों में काम दिलाने के बहाने किसी एक्ट्रेस को हवस का शिकार बनाने के आरोप लगे, तो कभी घर की नौकरानी  सेलिब्रिटीज की मनमानी का शिकार हुईं। 
 
बी-टाउन की हिस्ट्री में ऐसे कई मामले शामिल हैं, जो उसका बुरा चेहरा सभी के सामने लाते हैं। शाइनी आहूजा से आदित्य पंचोली तक कई स्टार्स यौन शोषण जैसे मामलों में फंस चुके हैं।आइये, नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ मामलों पर, क्लिक करें आगे की स्लाइड्स...

No comments:

Post a Comment