Wednesday, April 23, 2014

ज्‍योतिषी के साथ हंसी-मजाक करना पड़ा महंगा..

ज्‍योतिषी के साथ हंसी-मजाक करना पड़ा महंगा.

.एक बार मैदान में घूमते हुए एक आदमी कि नज़र एक ज्योतिषी के तम्बू पर प
ड़ती है, जिसे देख वह सोचता है कि क्यों ना कुछ देर हंसी मज़ाक के लिए इस ज्योतिषी के साथ ही वक़्त गुज़ारा जाए, और यह सोच वह उस तम्बू में घुस जाता है!

.
.
उसे देख अन्दर बैठा हुआ ज्‍योतिषी कहता है, " मैं तुम्हारे हाथों की लकीरें देख कर बता सकता हूं कि, तुम्हारे दो बच्चे हैं!"
.
.
यह सुन वह आदमी उस ज्‍योतिषी का मज़ाक उड़ाते हुए कहता है, "तुम सभी ज्योतिषी सिर्फ पाखंडी और ढोंगी होते हो, दरअसल मेरे तीन बच्चे हैं!"
.
.
.
यह सुन वह ज्‍योतिषी मुस्कुराते हुए जवाब देता है, "ऐसा आपको लगता है !"

No comments:

Post a Comment