Tuesday, April 22, 2014

चुनाव में अभी बाकी हैं 4 दौर, मोदी ने शुरू की 16 मई के बाद की प्लानिंग

नई दिल्ली. बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का आत्मविश्वास इतना बढ़ गया है कि अभी लोकसभा चुनाव के 4 चरण बाकी हैं, लेकिन वे अभी से यह बताने लगे हैं कि 16 मई के बाद उनकी सरकार बनेगी तो उनकी प्राथमिकताएं क्या होंगी।
 
मोदी जिस पार्टी यानी कांग्रेस से देश को 'मुक्त' करने की अपील रोजाना अपने भाषणों में करते हैं, बड़े करीने से उसी पार्टी से सरकार बनने पर मधुर संबंध बनाने की बात करने लगे हैं। बिजनेस के एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू के दौरान मोदी ने 16 मई के बाद के हालात पर चर्चा की। 











No comments:

Post a Comment