Thursday, April 24, 2014

117 सीटों पर वोटिंग: देखें वोट डाल कर निकली मशहूर हस्तियों की तस्‍वीरें

नई दिल्ली. गुरुवार को 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 117 सीटों पर वोटिंग के साथ अब केवल तीन चरणों का मतदान बाकी है। गुरुवार को छठे चरण की वोटिंग वाली सीटों पर मतदाताओं की संख्‍या 18 करोड़ है। वोटिंग के आंकड़ों की बात करें, तो तमिलनाडु में 47.19 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं यूपी में 36.62 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा 43 फीसदी मतदान आगरा में हुआ। पश्चिम बंगाल में 1 बजे तक कुल मिलाकर 63 फीसदी वोट डाले गए हैं। 1:30 बजे तक असम में 51.12, बिहार में 37.47, जम्मू-कश्मीर में 17.95, मध्य प्रदेश में 37.69, महाराष्ट्र में 22.76, राजस्थान में 30.15, उत्तर प्रदेश में 36.88, पश्चिम बंगाल में 43.81, छत्तीसगढ़ में 40.67 और झारखंड में 44.32 प्रतिशत वोटिंग हुई। (पढ़ें- लाइव अपडेट)
छठा चरण 2014 लोकसभा चुनाव का दूसरा सबसे बड़ा चरण है। इसमें तमिलनाडु की सभी 39 सीटों के अलावा महाराष्ट्र की 19, यूपी की 12, मध्यप्रदेश की 10, बिहार की 7, छत्तीसगढ़ की 7 और पश्चिम बंगाल की 6 सीटों पर लोगों ने वोट डाले। असम की 6, राजस्थान की 5, झारखंड की 4, जम्मू-कश्मीर की 1 और पुडुचेरी की 1 सीट पर भी मतदान हुआ। (जानें- 13 हॉट सीट्स के बारे में)
गुरुवार के मतदान के बाद जिन दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना है, उनमें दयानिधि मारन, ए राजा, टीआर बालू, पी चिदंबरम के बेटे कार्ती, वाइको और वी नारायणसामी, मिलिंद देवड़ा, प्रिया दत्त, पूनम महाजनराखी सावंत, संजय निरुपम, गुरूदास कामत, मेधा पाटकर और मीरा सान्याल शामिल हैं। यूपी से मुलायम सिंह यादव, डिंपल यादव, अमर सिंह, सलमान खुर्शीद और हेमा मालिनी भी वीआईपी उम्मीदवार हैं।

No comments:

Post a Comment