Friday, April 18, 2014

बैंक से लेकर कोर्ट तक में निकली हैं 500 नौकरियां, जानें कैसे करें APPLY

dainikbhaskar.com नौकरियों को लेकर आपकी जरूरतों और संबंधित मुश्किलों को समझता है। इसके चलते ही हम आपको लगातार निकलने वाली नई-नई सरकारी और अर्ध-सरकारी नौकरियों से अपडेट करते हैं। इसमें नौकरी किस संस्थान में निकली है, किस फील्ड से जुड़ी है, कितनी पोस्ट हैं, क्या क्वालिफिकेशन चाहिए.. जैसी सभी जानकारियां देते हैं।
इसी कड़ी में हम आज आपको कई नई नौकरियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसमें हम आपको बता रहे हैं कि कहां पर कितनी वैकेंसी हैं और उसके लिए योग्‍यता कितनी होनी चाहिए। आज हम आपको कुल मिलाकर 504 नौकरियों के बारे में बता रहे हैं।
आइए जानते हैं इन नौकरियों के बारे में-

सरकारी नौकरियां
एनटीपीसी लिमिटेडदिल्ली
पद- 42
पद का नाम : फाइनेंशियल एग्जिक्युटिव (ई3/ई4 के लिए 32 पद और ई5 के लिए 10 पद)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से सीए या आईसीडब्ल्यूए। योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट देखें।
आयु : ई 3 के लिए अधिकतम 37 वर्ष, ई 4 के लिए 42 वर्ष और ई 5 के लिए 47 वर्ष।
ऐसे करें आवेदन : योग्य उम्मीदवार एनटीपीसी लिमिटेड की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चयन : साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
अंतिम तिथि: 28 अप्रैल, 2014

No comments:

Post a Comment