Friday, August 23, 2013

ये लोग ऐसा क्या खाते हैं, जो हवाई जहाज और ट्रेन भी खींच लाते हैं!

हवाई जहाज को हिला दें नाखूनों से वजन उठा लें और टनों वजनी ट्रेन को सरका दें। कभी आपने यह कल्पना की है या सोचा है कि आपाके इस तरह का कुछ अजूबा करना चाहिए।
 
हमें मालूम है कभी आपने ऐसा सपना भी नहीं देखा होगा। लेकिन दुनिया में ऐसे लोग हैं, जो सोचते ही नहीं करके दिखाते हैं। 
 
 
मिलिए इन लोगों से इनके बारे में जानकर आप मन ही मन ये जरूर कहेंगे कि अरे हमने तो कुछ भी नहीं किया, देखिए दुनियाभर के ऐसे ही लोगों के अजूबे कारनामें...

No comments:

Post a Comment