Saturday, September 7, 2013

SKY: इस प्राकृतिक रंग-बिरंगे नजारे को मिस नहीं करना चाहेंगे आप

क्या करें
 
टिकट बुक करें, अपना बैग पैक करें, कैप वाले जैकेट्स पैक करना ना भूलें, एक टेलीस्कोर रेंट पर ले लें अगर हो सके तो, एक दूरबीन तो अवश्य ही लें। अगर ये नहीं कर सकते तो नदर्न लाइट्स एक घंटे के लिए इतनी तेज दिखती हैं कि आप इसका आनंद ऐसे भी ले सकते हैं। और बस निकल पड़िए।

अब से हर माह देखिए अपना पीएफ योगदान

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) एक ऑनलाइन सुविधा शुरू करने जा रहा है जहां खाताधारक यह जान सकेंगे कि उनके खाते में उनका योगदान जमा कराया जा रहा है या नहीं। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री शीशराम ओला शुक्रवार को इस सुविधा का उद्घाटन करेंगे।
ईपीएफओ के सेंट्रल पी.एफ.कमिश्नर के.के. जालान के मुताबिक, हम एक ऑनलाइन सुविधा लांच करने जा रहे हैं जहां सदस्य अपना अपडेटेड खाता देख सकेंगे। मौजूदा समय में पीएफ खाताधारकों को अपने खाते का स्टेटमेंट साल में एक बार मिलता है।
ईपीएफओ को सालाना स्टेटमेंट सितंबर तक भेजना होता है। 2012-१३ की पीएफ स्लिप 30 सितंबर, 2013 तक मुहैया कराए जाने की उम्मीद है। कभी-कभी कर्मचारियों को पीएफ स्लिप मिलने में समय लगता है क्योंकि ईपीएफओ पीएफ स्लिप नियोक्ताओं को वितरित करने के लिए देता है।
नई ऑनलाइन सुविधा से ईपीएफओ के सदस्य अपना अपडेटेट खाता देख कर अपने रिकॉर्ड का प्रिंटआउट भी ले सकेंगे। जालान के मुताबिक सदस्य ब्याज सहित खाते में कुल राशि 31 मार्च तक की देख सकेंगे। अप्रैल से वे अपने खाते में अपना और नियोक्ता द्वारा डाले जाने वाले हर माह का योगदान देख सकेंगे।
इसमें पीएफ रकम पर दिए जाने वाला ब्याज शामिल नहीं होगा क्योंकि अभी केंद्र सरकार ने ब्याज घोषित नहीं किया है। जालान ने बताया कि अब हम पीएफ स्लिप मांग पर जारी करेंगे। नई सुविधा से निष्क्रिय खातों सहित ईपीएफओ के लगभग 5 करोड़ सदस्यों को फायदा होगा।

सोने के मूल्य में बड़ी गिरावट

रुपये की मजबूती के बाद स्टॉकिस्टों की बिकवाली से सोना 1250 रुपये लुढ़का

भारतीय रिजर्व बैंक के उपायों से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में सुधार के बाद घरेलू बाजार में स्टॉकिस्टों की ओर से सोने व चांदी की भारी बिकवाली होने लगी। इससे सोने के दाम 1250 रुपये घटकर 30950 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए।
इससे पहले 29 अगस्त को सोने के दाम 1575 रुपये प्रति दस ग्राम गिरे थे। इस तरह सोने में एक सप्ताह के दौरान दूसरी बड़ी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि बीच में भाव सुधरने लगे थे।

चांदी की कीमतों में भी इस दौरान 1,500 रुपये की गिरावट आकर भाव 53,700 रुपये प्रति किलो रह गए।
ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष एस सी जैन ने बताया कि डॉलर के मुकाबले रुपये में दूसरे दिन सुधार आया है जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है।
गुरुवार को लगातार दूसरे दिन डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती दिखाने में कामयाब रहा। गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 1.06 फीसदी मजबूत होकर 66.01 पर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 1,389 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया जबकि 3 सितंबर को इसका भाव 1,412 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था। इसी तरह से इस दौरान चांदी का भाव भी 24.28 डॉलर प्रति औंस से घटकर 23.42 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया।

आप रोज घर बैठे 9 रुपए में खरीद सकते हैं एक किलो प्‍याज, जानें कैसे

प्याज खरीदने में अभी आंसू आ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही देश के कई हिस्‍सों में प्याज की कीमत 80 रुपए प्रति किलो हो गई थी। अभी भी इसकी कीमत 50 रुपए है। लेकिन अब आपको प्याज मात्र  9 रुपए प्रति किलो के भाव से मिल रहा है। एक ऑनलाइन शॉपिंग फर्म ने ऐसी व्‍यवस्‍था की है। ग्रुपऑन इंडिया के सीईओ अंकुर वारिकू ने बताया, 'यह डील अत्यंत आसान है। हमारी साइट डील करती है। ऐसे समय में जब प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं, हम इसे महज 9 रुपये प्रति किलो की दर से सुलभ कराने की पेशकश कर रहे हैं। यह डील करने वाले ग्राहकों को प्याज की होम डिलीवरी की जाएगी। इस वेबसाइट के केवल पंजीकृत यूजर्स ही इस तरह की डील कर सकेंगे। हर यूजर मात्र एक डील कर सकेगा। 

मैंने नहीं कहा- मोदी को अभी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का ऐलान मत करो : शिवराज

नई दिल्ली/भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सफाई दी है। कहा है कि वे नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के खिलाफ नहीं हैं। दूसरी तरफ, मोदी के नाम पर सहमति  बनाने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है। 
 
मीडिया में शिवराज के संबंध में खबरें आई थीं। इनमें बताया गया था कि उन्होंने रविवार को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी। उन्होंने दोनों नेताओं से कहा था कि विधानसभा चुनाव तक मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित न किया जाए। इससे उनके मुस्लिम वोटर कांग्रेस के पक्ष में जा सकते हैं। राज्य की 30 सीटों पर मुस्लिमों का असर है। शिवराज ने शुक्रवार को थोड़े-थोड़े अंतराल पर दो ट्वीट किए।  

 
इनमें अपनी सफाई दी। हालांकि, उन्होंने माना कि वे रविवार को राजनाथ और भागवत से मिले थे। लेकिन इस मुलाकात में मोदी का विरोध नहीं किया।

एक 'खास' काम करने जा रहे हैं नसीरुद्दीन, पूछा तो ऐसे बदले चेहरे के हाव-भाव


नईदिल्ली। बॉलिवुड में एक दशक से बतौर अभिनेता अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके नसीरुद्दीन शाह जल्द ही टीवी में नजर आएंगे। 21 सितंबर से शुरु हो रहे 'नजर या नजरिया' टीवी सीरीज में वह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह टीवी सीरियल अल्प दृष्टि और दृष्टिहीन व्यक्तियों के वास्तविक जीवन की कहानियों पर आधारित होगा।
इस टीवी सीरीज को सप्ताह में एक बार शनिवार को प्रसारित किया जाएगा। मंगलवार को दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नसीरुद्दीन शाह और कार्यक्रम गैर सरकारी संगठन स्कोर फाउंडेशन की टीम ने दिया। यह टीवी सीरीज स्कोर फाउंडेशन की पहली टीवी सीरीज होगी।
आइये प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नसीरुद्दीन शाह के चेहरे के हाव-भाव की कुछ तस्वीरें दैनिक भास्कर के कैमरे ने कैद की। आगे की स्लाइड पर नजर डालते हैं इन तस्वीरों पर....

जानिए, आसाराम का पूरा प्‍लान: जब लड़की का आना पक्‍का हुआ, तभी बनाया जोधपुर का कार्यक्रम!

जोधपुर। यौन उत्पीडऩ मामले में पुलिस जांच और साक्ष्यों से जुड़ी कहानी के मुताबिक आसाराम की नीयत में पहले से खोट थी। हालांकि  उनका जोधपुर में पंद्रह अगस्त तक रुकने का कार्यक्रम निर्धारित नहीं था, मगर जब पीडि़ता का जोधपुर आना तय हो गया तो शिल्पी (खास शिष्या ‘शिल्पी’: आसाराम के लिए लड़कियों का इंतजाम करने का आरोप) से सूचना मिलने के बाद आसाराम ने पाल आश्रम के बजाय मणाई के फार्म हाउस में एकांतवास का बहाना बनाया।

पुलिस की यह कहानी शिल्पी, सेवादार शिवा और आसाराम से हुई बातचीत के आधार पर बन रही है। आसाराम ने सीधे शिल्पी से बात नहीं की, पूरी बातें शिवा के माध्यम से हुई और यही बातें शिवा ने पुलिस पूछताछ में उजागर कर दीं। शिवा की रिमांड अवधि शनिवार को खत्म हो रही है, उसे तीसरी बार कोर्ट में पेश कर अब जेल भिजवाने की तैयारी की जा रही है। उधर शिल्पी व प्रकाश के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।  
वहीं दूसरी ओर आसाराम से पीडि़त महिलाएं अब गोलबंद होने लगी हैं। जोधपुर पुलिस से ऐसी कई महिलाओं ने संपर्क साधा है। शिकायतें की हैं। हालांकि किसी ने केस दर्ज नहीं कराया है, लेकिन पुलिस को भरोसा दिलाया है कि जरूरत पड़ी तो वे मदद को तैयार जाएंगी।