Saturday, September 7, 2013

मैंने नहीं कहा- मोदी को अभी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का ऐलान मत करो : शिवराज

नई दिल्ली/भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सफाई दी है। कहा है कि वे नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के खिलाफ नहीं हैं। दूसरी तरफ, मोदी के नाम पर सहमति  बनाने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है। 
 
मीडिया में शिवराज के संबंध में खबरें आई थीं। इनमें बताया गया था कि उन्होंने रविवार को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी। उन्होंने दोनों नेताओं से कहा था कि विधानसभा चुनाव तक मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित न किया जाए। इससे उनके मुस्लिम वोटर कांग्रेस के पक्ष में जा सकते हैं। राज्य की 30 सीटों पर मुस्लिमों का असर है। शिवराज ने शुक्रवार को थोड़े-थोड़े अंतराल पर दो ट्वीट किए।  

 
इनमें अपनी सफाई दी। हालांकि, उन्होंने माना कि वे रविवार को राजनाथ और भागवत से मिले थे। लेकिन इस मुलाकात में मोदी का विरोध नहीं किया।

No comments:

Post a Comment