Saturday, September 7, 2013

सोने के मूल्य में बड़ी गिरावट

रुपये की मजबूती के बाद स्टॉकिस्टों की बिकवाली से सोना 1250 रुपये लुढ़का

भारतीय रिजर्व बैंक के उपायों से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में सुधार के बाद घरेलू बाजार में स्टॉकिस्टों की ओर से सोने व चांदी की भारी बिकवाली होने लगी। इससे सोने के दाम 1250 रुपये घटकर 30950 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए।
इससे पहले 29 अगस्त को सोने के दाम 1575 रुपये प्रति दस ग्राम गिरे थे। इस तरह सोने में एक सप्ताह के दौरान दूसरी बड़ी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि बीच में भाव सुधरने लगे थे।

चांदी की कीमतों में भी इस दौरान 1,500 रुपये की गिरावट आकर भाव 53,700 रुपये प्रति किलो रह गए।
ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष एस सी जैन ने बताया कि डॉलर के मुकाबले रुपये में दूसरे दिन सुधार आया है जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है।
गुरुवार को लगातार दूसरे दिन डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती दिखाने में कामयाब रहा। गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 1.06 फीसदी मजबूत होकर 66.01 पर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 1,389 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया जबकि 3 सितंबर को इसका भाव 1,412 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था। इसी तरह से इस दौरान चांदी का भाव भी 24.28 डॉलर प्रति औंस से घटकर 23.42 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया।

No comments:

Post a Comment