Saturday, September 7, 2013

आप रोज घर बैठे 9 रुपए में खरीद सकते हैं एक किलो प्‍याज, जानें कैसे

प्याज खरीदने में अभी आंसू आ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही देश के कई हिस्‍सों में प्याज की कीमत 80 रुपए प्रति किलो हो गई थी। अभी भी इसकी कीमत 50 रुपए है। लेकिन अब आपको प्याज मात्र  9 रुपए प्रति किलो के भाव से मिल रहा है। एक ऑनलाइन शॉपिंग फर्म ने ऐसी व्‍यवस्‍था की है। ग्रुपऑन इंडिया के सीईओ अंकुर वारिकू ने बताया, 'यह डील अत्यंत आसान है। हमारी साइट डील करती है। ऐसे समय में जब प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं, हम इसे महज 9 रुपये प्रति किलो की दर से सुलभ कराने की पेशकश कर रहे हैं। यह डील करने वाले ग्राहकों को प्याज की होम डिलीवरी की जाएगी। इस वेबसाइट के केवल पंजीकृत यूजर्स ही इस तरह की डील कर सकेंगे। हर यूजर मात्र एक डील कर सकेगा। 

No comments:

Post a Comment