Saturday, September 7, 2013

SKY: इस प्राकृतिक रंग-बिरंगे नजारे को मिस नहीं करना चाहेंगे आप

क्या करें
 
टिकट बुक करें, अपना बैग पैक करें, कैप वाले जैकेट्स पैक करना ना भूलें, एक टेलीस्कोर रेंट पर ले लें अगर हो सके तो, एक दूरबीन तो अवश्य ही लें। अगर ये नहीं कर सकते तो नदर्न लाइट्स एक घंटे के लिए इतनी तेज दिखती हैं कि आप इसका आनंद ऐसे भी ले सकते हैं। और बस निकल पड़िए।

अब से हर माह देखिए अपना पीएफ योगदान

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) एक ऑनलाइन सुविधा शुरू करने जा रहा है जहां खाताधारक यह जान सकेंगे कि उनके खाते में उनका योगदान जमा कराया जा रहा है या नहीं। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री शीशराम ओला शुक्रवार को इस सुविधा का उद्घाटन करेंगे।
ईपीएफओ के सेंट्रल पी.एफ.कमिश्नर के.के. जालान के मुताबिक, हम एक ऑनलाइन सुविधा लांच करने जा रहे हैं जहां सदस्य अपना अपडेटेड खाता देख सकेंगे। मौजूदा समय में पीएफ खाताधारकों को अपने खाते का स्टेटमेंट साल में एक बार मिलता है।
ईपीएफओ को सालाना स्टेटमेंट सितंबर तक भेजना होता है। 2012-१३ की पीएफ स्लिप 30 सितंबर, 2013 तक मुहैया कराए जाने की उम्मीद है। कभी-कभी कर्मचारियों को पीएफ स्लिप मिलने में समय लगता है क्योंकि ईपीएफओ पीएफ स्लिप नियोक्ताओं को वितरित करने के लिए देता है।
नई ऑनलाइन सुविधा से ईपीएफओ के सदस्य अपना अपडेटेट खाता देख कर अपने रिकॉर्ड का प्रिंटआउट भी ले सकेंगे। जालान के मुताबिक सदस्य ब्याज सहित खाते में कुल राशि 31 मार्च तक की देख सकेंगे। अप्रैल से वे अपने खाते में अपना और नियोक्ता द्वारा डाले जाने वाले हर माह का योगदान देख सकेंगे।
इसमें पीएफ रकम पर दिए जाने वाला ब्याज शामिल नहीं होगा क्योंकि अभी केंद्र सरकार ने ब्याज घोषित नहीं किया है। जालान ने बताया कि अब हम पीएफ स्लिप मांग पर जारी करेंगे। नई सुविधा से निष्क्रिय खातों सहित ईपीएफओ के लगभग 5 करोड़ सदस्यों को फायदा होगा।

सोने के मूल्य में बड़ी गिरावट

रुपये की मजबूती के बाद स्टॉकिस्टों की बिकवाली से सोना 1250 रुपये लुढ़का

भारतीय रिजर्व बैंक के उपायों से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में सुधार के बाद घरेलू बाजार में स्टॉकिस्टों की ओर से सोने व चांदी की भारी बिकवाली होने लगी। इससे सोने के दाम 1250 रुपये घटकर 30950 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए।
इससे पहले 29 अगस्त को सोने के दाम 1575 रुपये प्रति दस ग्राम गिरे थे। इस तरह सोने में एक सप्ताह के दौरान दूसरी बड़ी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि बीच में भाव सुधरने लगे थे।

चांदी की कीमतों में भी इस दौरान 1,500 रुपये की गिरावट आकर भाव 53,700 रुपये प्रति किलो रह गए।
ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष एस सी जैन ने बताया कि डॉलर के मुकाबले रुपये में दूसरे दिन सुधार आया है जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है।
गुरुवार को लगातार दूसरे दिन डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती दिखाने में कामयाब रहा। गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 1.06 फीसदी मजबूत होकर 66.01 पर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 1,389 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया जबकि 3 सितंबर को इसका भाव 1,412 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था। इसी तरह से इस दौरान चांदी का भाव भी 24.28 डॉलर प्रति औंस से घटकर 23.42 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया।

आप रोज घर बैठे 9 रुपए में खरीद सकते हैं एक किलो प्‍याज, जानें कैसे

प्याज खरीदने में अभी आंसू आ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही देश के कई हिस्‍सों में प्याज की कीमत 80 रुपए प्रति किलो हो गई थी। अभी भी इसकी कीमत 50 रुपए है। लेकिन अब आपको प्याज मात्र  9 रुपए प्रति किलो के भाव से मिल रहा है। एक ऑनलाइन शॉपिंग फर्म ने ऐसी व्‍यवस्‍था की है। ग्रुपऑन इंडिया के सीईओ अंकुर वारिकू ने बताया, 'यह डील अत्यंत आसान है। हमारी साइट डील करती है। ऐसे समय में जब प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं, हम इसे महज 9 रुपये प्रति किलो की दर से सुलभ कराने की पेशकश कर रहे हैं। यह डील करने वाले ग्राहकों को प्याज की होम डिलीवरी की जाएगी। इस वेबसाइट के केवल पंजीकृत यूजर्स ही इस तरह की डील कर सकेंगे। हर यूजर मात्र एक डील कर सकेगा। 

मैंने नहीं कहा- मोदी को अभी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का ऐलान मत करो : शिवराज

नई दिल्ली/भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सफाई दी है। कहा है कि वे नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के खिलाफ नहीं हैं। दूसरी तरफ, मोदी के नाम पर सहमति  बनाने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है। 
 
मीडिया में शिवराज के संबंध में खबरें आई थीं। इनमें बताया गया था कि उन्होंने रविवार को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी। उन्होंने दोनों नेताओं से कहा था कि विधानसभा चुनाव तक मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित न किया जाए। इससे उनके मुस्लिम वोटर कांग्रेस के पक्ष में जा सकते हैं। राज्य की 30 सीटों पर मुस्लिमों का असर है। शिवराज ने शुक्रवार को थोड़े-थोड़े अंतराल पर दो ट्वीट किए।  

 
इनमें अपनी सफाई दी। हालांकि, उन्होंने माना कि वे रविवार को राजनाथ और भागवत से मिले थे। लेकिन इस मुलाकात में मोदी का विरोध नहीं किया।

एक 'खास' काम करने जा रहे हैं नसीरुद्दीन, पूछा तो ऐसे बदले चेहरे के हाव-भाव


नईदिल्ली। बॉलिवुड में एक दशक से बतौर अभिनेता अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके नसीरुद्दीन शाह जल्द ही टीवी में नजर आएंगे। 21 सितंबर से शुरु हो रहे 'नजर या नजरिया' टीवी सीरीज में वह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह टीवी सीरियल अल्प दृष्टि और दृष्टिहीन व्यक्तियों के वास्तविक जीवन की कहानियों पर आधारित होगा।
इस टीवी सीरीज को सप्ताह में एक बार शनिवार को प्रसारित किया जाएगा। मंगलवार को दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नसीरुद्दीन शाह और कार्यक्रम गैर सरकारी संगठन स्कोर फाउंडेशन की टीम ने दिया। यह टीवी सीरीज स्कोर फाउंडेशन की पहली टीवी सीरीज होगी।
आइये प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नसीरुद्दीन शाह के चेहरे के हाव-भाव की कुछ तस्वीरें दैनिक भास्कर के कैमरे ने कैद की। आगे की स्लाइड पर नजर डालते हैं इन तस्वीरों पर....

जानिए, आसाराम का पूरा प्‍लान: जब लड़की का आना पक्‍का हुआ, तभी बनाया जोधपुर का कार्यक्रम!

जोधपुर। यौन उत्पीडऩ मामले में पुलिस जांच और साक्ष्यों से जुड़ी कहानी के मुताबिक आसाराम की नीयत में पहले से खोट थी। हालांकि  उनका जोधपुर में पंद्रह अगस्त तक रुकने का कार्यक्रम निर्धारित नहीं था, मगर जब पीडि़ता का जोधपुर आना तय हो गया तो शिल्पी (खास शिष्या ‘शिल्पी’: आसाराम के लिए लड़कियों का इंतजाम करने का आरोप) से सूचना मिलने के बाद आसाराम ने पाल आश्रम के बजाय मणाई के फार्म हाउस में एकांतवास का बहाना बनाया।

पुलिस की यह कहानी शिल्पी, सेवादार शिवा और आसाराम से हुई बातचीत के आधार पर बन रही है। आसाराम ने सीधे शिल्पी से बात नहीं की, पूरी बातें शिवा के माध्यम से हुई और यही बातें शिवा ने पुलिस पूछताछ में उजागर कर दीं। शिवा की रिमांड अवधि शनिवार को खत्म हो रही है, उसे तीसरी बार कोर्ट में पेश कर अब जेल भिजवाने की तैयारी की जा रही है। उधर शिल्पी व प्रकाश के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।  
वहीं दूसरी ओर आसाराम से पीडि़त महिलाएं अब गोलबंद होने लगी हैं। जोधपुर पुलिस से ऐसी कई महिलाओं ने संपर्क साधा है। शिकायतें की हैं। हालांकि किसी ने केस दर्ज नहीं कराया है, लेकिन पुलिस को भरोसा दिलाया है कि जरूरत पड़ी तो वे मदद को तैयार जाएंगी। 

Sunday, August 25, 2013

संयुक्त परिवार ही दे बच्चों को सही मार्गदर्शन

आज जहां हम सब को इस बात की चिंता है कि देश के हर कोने में बच्चियों से उनका बचपन छीना जा रहा है, लड़कियों तथा महिलाओं का यौन शोषण हो रहा है वहीं दूसरी ओर नजर दौड़ाने पर गर्व भी महसूस होता है कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में पुरुषों के कंधे से कंधा मिला कर चल रही हैं। 


चाहे खेल जगत हो, मल्टीनैशनल कम्पनियां हों, सरकारी विभाग, बैंकिंग, पुलिस, प्रशासन या शिक्षा, हर क्षेत्र में बेटियां ही आगे हैं। वे अपनी हर जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही हैं। कुछ औरतें ऐसी भी होती हैं जो ऊंचे पद पर आसीन होते हुए भी अपने अंदर घमंड नहीं आने देतीं।

ऐसी महिलाएं घर के बाहर जैसे ही कदम रखती हैं सब की आंखों में उनके प्रति सम्मान की झलक मिलने लगती है। ऐसी ही एक महिला हैं इंकम टैक्स ज्वाइंट कमिश्रर डा. राजेन्द्र कौर। वह अपने फर्ज के प्रति प्रतिबद्ध अधिकारी, एक संवेदनशील बहू, एक समझदार पत्नी और पांच वर्षीय बच्ची की मां हैं।

Friday, August 23, 2013

बीच पर मंगेतर के साथ एलिसांड्रा ने की मस्ती


सुपर हॉट मॉडल एलिसांड्रा एम्ब्रोसिओ हाल ही में ग्रीस के मायकोनोस बीच पर छुट्टियां एन्जॉय करने पहुंची।
उनके साथ उनके मंगेतर जैमी माजुर भी मौजूद थे। दोनों ने यूरोपियन टूर काफी एन्जॉय किया। बीच पर  एलिसांड्रा अपने मंगेतर के साथ मस्ती करती भी नजर आईं। बिकिनी में एलिसांड्रा बेहद ही ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही थीं। तस्वीरों में देखें एलिसांड्रा ने कुछ यूं 

भारत के लिए बड़ा खतरा हैं पाकिस्तान में मौजूद ये 20 मोस्‍ट वांटेड आतंकी


नई दिल्‍ली। हाल ही में भारतीय खुफिया एजेंसी को लश्‍कर-ए-तैयबा के आतंकी सैयद जबलुद्दीन उर्फ अबु जुंदाल और अब्‍दुल करीम टुंडा जैसे दो बड़े आतंकियों की गिरफ्तारी के रूप में बड़ी कामयाबियां हाथ लगीं हैं। इन दोनों आतंकियों द्वारा किए गए खुलासे से भारतीय एजेंसियों को पाकिस्‍तान के नापाक इरादों की जानकारी मिली हैं। कई मामलों में भारत की जांच एजेंसियों को इन दोनों आतंकियों ने कई अहम जानकारियां दी और आतंकी संगठनों की भारत विरोधी साजिशों के बारे में बताया। (भारत के लिए बड़ा खतरा हैं ये 10 पाकिस्‍तानी)

ये दो बड़े आतंकी तो केवल मोहरा है, जबकि पाकिस्‍तान में इनके आका खुलेआम बैठकर भारत के खिलाफ लगातार षड़यंत्र रच रहे हैं। आतंकियों को शरण दे रहे पड़ोसी देश में बैठे इन बड़े आतंकी आकाओं के बारे में हम आपको बताने जा रहे है। ये आतंकी आका, आज भी पाकिस्‍तान में मौजूद हैं। आगे पढि़ए कौन हैं ये आतंकी और भारत के लिए क्‍यों हैं ये मोस्‍ट वांटेड..

हल्दी होती है सभी के घर में लेकिन अधिकतर लोग नहीं जानते ये बातें

हल्दी की छोटी सी गांठ में बड़े गुण होते हैं। शायद ही कोई ऐसा घर हो जहां हल्दी का उपयोग न होता हो। खाने में हल्दी का महत्वपूर्ण स्थान होता है। बिना हल्दी के स्वादिष्ट खाने की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। खाने के साथ ही पूजा-अर्चना में भी हल्दी का उपयोग होता है।
यहां दिए गए फोटो में जानिए हल्दी से जुड़ी खास बा

यहां दी गई लिंक्स पर भी क्लिक करें...

महंगी गाड़ियों में चलते हैं बाबा, किसी के पास है ऑडी तो कोई रखता है पजेरो


भारत में लोग पाखंडी बाबाओं की कितनी भी आलोचना क्यों न कर लें, लेकिन फिर भी गेरुआ या दूसरे धार्मिक लिबास देखकर लोग शीश नवाते ही हैं। हाल के वर्षों में जिस तरह से कई छोटे-बड़े, असली-नकली यानी हर किस्म के बाबा विवादों में घिरे हैं, उससे खटका होने लगा है कि कहीं हम अधर्मयुग की देहरी पर पांव तो नहीं रख रहे। 
 
धर्म के नाम पर व्यापार करने और पैसा ऐंठने के आरोप तो बीते जमाने की बात हो गए। यहां तक कि प्रतिष्ठित कथावाचक और शंकराचार्य की गद्दी पर बैठे महानुभावों का दामन भी इन छींटों से नहीं बच पाया। यहां तो पता ही नहीं चल रहा कि ठग ने साधु का वेश धर लिया है या साधु ही ठग हो गए हैं। आज दैनिक भास्कर अपनी इस कड़ी में आपको बता रहा है ऐसे ही बाबाओं की कहानी जिन्होंने जनता की भावनाओं के साथ तो खिलवाड़ किया ही साथ उनकी जेब पर ढाका भी डाला। 

फर्राटा भरती बेशकीमती गाड़ियों पर नजर ठहरना स्वाभाविक है, लेकिन आंखें तो तब चौंकती हैं जब इनमें कोई भगवा वस्त्रधारी साधु दिखाई देते हैं। हालांकि इन्हें देखने वाले तो हैरानी से ही देखते हैं, लेकिन लोग बस देखते रहते हैं और प्रवचन सुनाने वाले आम साधु-संत गाड़ी में बैठ चुप से निकल जाते हैं और जब उनसे पूछो तो कहा जाता है भक्त ने दी है। एक नहीं ये सभी साधुओं, बाबा, धार्मिक गुरुओं की कहानी है।
आज Dainikbhaskar.com आपको दे रहा है ऐसी ही एक जानकारी जिसमें बाबाओं के पास बेशकीमती गाड़ियां हैं और अक्सर ये प्रवचन सुनाने भी पहुंचते हैं तो इनके पीछे गाड़ियों का काफिला चलता है।

पंचरतन दाल - Panchratan Dal

जब कभी आप साधारण दाल से ऊब जाएं और कुछ अलग बनाना चाहें तो पंचरतन दाल बना लें। यह मुख्यतः राजस्थान में बनाई जाती है व खाने में बेहद स्वादिष्ट लगती है। क्योंकि इसे पांच दालों को बराबर मात्रा में मिला कर बनाया जाता है, इसलिये इसे पंचमेल दाल भी कहते हैं। सभी दालों के गलने का समय अलग-अलग होता है, इसलिये जब एक ही समय में पांच दालों को एकसाथ मिला कर बनाया जाता है तब कोई दाल बहुत ज्यादा गल जाती है और कोई बहुत ही कम। पंचरतन दाल में खड़े मसालों को दरदरा कूट कर डाला जाता है, जिसकी वजह से इस दाल का स्वाद एकदम अलग आता है। तो आइये आज राजस्थान की मशहूर पंचरतन दाल बनाएं।
  • चार सदस्यों के लिये
  • समय - 30 मिनट


आवश्यक सामग्री:

दाल बनाने के लिये-

  • अरहर (तूअर) दाल - 25 ग्राम (एक टेबल स्पून)
  • मूंग दाल - 25 ग्राम (एक टेबल स्पून)
  • उरद दाल - 25 ग्राम (एक टेबल स्पून)
  • चना दाल - 25 ग्राम (एक टेबल स्पून)
  • मसूर दाल - 25 ग्राम (एक टेबल स्पून)
  • नमक - स्वादानुसार (3/4 छोटी चम्मच)

दाल का तड़का बनाने के लिये-

  • घी - 1-2 टेबल स्पून
  • हींग - 2 चुटकी
  • जीरा - आधी छोटी चम्मच
  • साबुत काली मिर्च - 7-8
  • लौंग - 4
  • बड़ी इलाइची - 2
  • साबुत लाल मिर्च - 2-3 (टुकड़े कर लें)
  • अदरक - एक इंच लंबा टुकड़ा (छोटा-छोटा काट लें)
  • हरी मिर्च - 2 (बारीक कतरी हुई)
  • हल्दी पाउडर - आधी छोटी चम्मच
  • धनिया पाउडर - 1 छोटी चम्मच
  • हरा धनिया - 1 टेबल स्पून (बारीक कतरा हुआ)

राजस्थान के एक गांव में खुद मां-बाप करते हैं बेटियों के जिस्म का सौदा


जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर से मात्र कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित टोंक जिले का एक गांव, जहां बेटियों के जन्म लेने पर खुशियां मनाई जाती हैं। खुशियां इसलिए नहीं कि बेटी पैदा हुई है। बल्कि आंखों में चमक इस बात के लिए आ जाती है कि इन बेटियों से पूरे घर का पेट भरेगा। नटों का यह गांव पूरे राजस्थान में सेक्स के कारोबार के लिए बदनाम है। जयपुर से टोंक जाने वाले रोड पर स्थित इस गांव के लिए नेशनल हाइवे से गुजरना पड़ता है
इस गांव की कहानी सुनाने से पहले हम यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि इस गांव का नाम जानबूझ कर नहीं दिया जा रहा है। अब शुरू करते हैं इस गांव का सफर। बात कुछ साल पहले की है। मैं और मेरे एक दोस्त को जब यह पता चला कि मुंबई में सेक्स रैकेट में पकड़ी गईं कुछ लड़कियों का लिंक राजस्थान के इस गांव से है तो हम हकीकत जानने के लिए इस गांव में जाने का निर्णय लिया है।

पोर्न क्लिप देख महिला पत्रकार संग करते रहे बलात्कार, दी थी जान से मारने की धमकी

मुंबई। शक्ति मिल परिसर में महिला पत्रकार के साथ हुए गैंगरेप मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक गैंगरेप के आरोपियों में से एक अब्दुल उर्फ चांद के पास मोबाइल में पोर्न क्लिप भी थी। बलात्कार के दौरान वह लगातार इस क्लिप को देख रहा था और लड़की को भी जबरन दिखाने की कोशिश कर रहा था। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने बीयर की टूटी हुई बोतल दिखाकर उसे डराने और चुप रखने की भी कोशिश की थी। (फोटो : शक्ति मिल परिसर)
घटना के बाद आरोपी बिल्कुल बेखौफ थे। आरोपियों ने पीड़िता को इतना डराया और धमकाया कि उन्हें लगा दोनों आदर्श नगर स्थित चले जाएंगे और पुलिस से इस बारे में चर्चा नहीं करेंगे। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मोहम्मद अब्दुल उर्फ चांद धोबी तालाब स्थित अपने दोस्त के घर चला गया। आरोपी ने दोस्त से रात भर रुकने की इजाजत मांगी लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे धर दबोचा। 

इससे पहले मुंबई में गुरुवार रात दुष्कर्म का शिकार हुई 23 साल की फोटो जर्नलिस्ट के साथ दुष्कर्म करने वाले पांचों दरिंदों की पुलिस ने पहचान कर ली (आगे देखिए पांचों आरोपियों का स्केच)। इनमें से एक पुलिस के हत्थे भी चढ़ गया है। उसने जुर्म भी कबूल कर लिया है। पुलिस ने बाकी आरोपियों की तलाश के लिए 20 टीमें बनाई हैं। लड़की और उसके दोस्त के बयान के आधार पर तैयार आरोपियों के स्केच जारी कर दिए गए।
लड़की अपने दोस्त के साथ परेल की शक्ति मिल में फोटो शूट करने गई थी। आरोपियों ने पहले लड़की के दोस्त को बुरी तरह पीटकर उसे बेल्ट से बांध दिया था। घटना के बाद लड़की व उसका दोस्त अस्पताल पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।  लड़की को जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार को माइनर ऑपरेशन भी किया गया।
गिरफ्तार आरोपी  मोहम्मद अब्दुल उर्फ चांद ने बाकी आरोपियों के नाम बता दिए हैं। ये हैं आरोपियों के नाम - विजय जाधव, कासिम बंगाली, सलीम व अशफाक। सभी आरोपी महालक्ष्मी इलाके के रहने वाले हैं। इनमें से दो पर पहले से ही कई केस हैं।

ये लोग ऐसा क्या खाते हैं, जो हवाई जहाज और ट्रेन भी खींच लाते हैं!

हवाई जहाज को हिला दें नाखूनों से वजन उठा लें और टनों वजनी ट्रेन को सरका दें। कभी आपने यह कल्पना की है या सोचा है कि आपाके इस तरह का कुछ अजूबा करना चाहिए।
 
हमें मालूम है कभी आपने ऐसा सपना भी नहीं देखा होगा। लेकिन दुनिया में ऐसे लोग हैं, जो सोचते ही नहीं करके दिखाते हैं। 
 
 
मिलिए इन लोगों से इनके बारे में जानकर आप मन ही मन ये जरूर कहेंगे कि अरे हमने तो कुछ भी नहीं किया, देखिए दुनियाभर के ऐसे ही लोगों के अजूबे कारनामें...